राजनाथ सिंह ने भारतीय लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरने वाले प्रथम रक्षा मंत्री बने।
कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित HAL एयरपोर्ट से भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। इसी के साथ वह HAL के लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाले प्रथम रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री बन गए हैं। राजनाथ सिंह करीब 30 मिनट तक लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरते रहे।
राजनाथ सिंह |
उड़ान भरने के बाद जब उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके लिए तेजस में उड़ान भरना बहुत ही आराम दायक और रोमांचित रहा।
Rajnath Singh |
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा तेजस पूर्णतया भारत में निर्मित स्वदेशी लड़ाकू विमान है और इसीलिए उन्होंने तेजस में उड़ान भरा। और उन्होंने कहा तेजस में उड़ान भरना उनके लिए गर्व की बात है।
बता दें कि इस विमान को भारत में 3 साल पहले ही शामिल कर लिया गया था अब इस तेजस का अपग्रेड वर्जन भी आने वाला है इस लड़ाकू विमान को हिंदुस्तान ऐरोनोटिक्स लिमिटेड (HAL) ने तैयार किया है। और ऐसे ही 83 तेजस लड़ाकू विमान बनाने के लिए कंपनी को करीब 45 हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
The ‘G-Suite’ & ‘Tejas’:
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 19, 2019
It was a memorable experience. Thank you @IAF_MCC @HALHQBLR & @DRDO_India for this proud moment.
Special thanks to AVM, N.Tiwari, who is also the Project Director, National Flight Test Centre, ADA (Aeronautical Development Agency) for the sortie. pic.twitter.com/8F2tXh7dle
Flying on ‘Tejas’, an Indigenous Light Combat Aircraft from Bengaluru’s HAL Airport was an amazing and exhilarating experience.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 19, 2019
Tejas is a multi-role fighter with several critical capabilities. It is meant to strengthen India’s air defence capabilities. pic.twitter.com/jT95afb0O7
0 टिप्पणियाँ