jack ma ki jivani/ baiography of jack ma in hindi

Alibaba.com ग्रुप के फाउंडर जैक मा की जीवनी Biography of Jack Ma in Hindi Jivani

Hello दोस्तों,आज हम लोग जिस व्यक्ति की चर्चा करेंगे। जिनका जीवन एक जीवन नहीं बल्कि एक प्रेरणादायक कहानी है हम लोग बात कर रहे हैं चीन के सबसे अमीर व्यक्ति और alibaba.com के founderकी। जिन्होंने कभी असफलताओं से हारा नहीं बल्कि उससे सीखा है। Jack ma
जैक मा के संघर्ष की कहानी बहुत ही मोटिवेशनल है।
Jack ma , newslite15.blogspot.com
Jack ma

जब वह नौकरी के लिए विभिन्न कंपनियों में जाते थे तो उन्हें बार-बार रिजेक्ट कर दिया जाता था इसी तरह उन्होंने कम से कम 30 बार अलग-अलग कंपनियों में नौकरी करना चाहा लेकिन उन्हें नौकरी नहीं मिल सकी जब एक अमेरिकन फास्ट फूड रेस्टोरेंट चीन में अपनी एक ब्रांच KFC खोलने वाली थी। तो उस रेस्टोरेंट में नौकरी के लिए करीब 24 लोगों ने अप्लाई किया था जिसमें से 23 को नौकरी मिल गई लेकिन उसमें से एक ऐसा शख्स था जिनको वहां नौकरी नहीं मिली वह और कोई नहीं बल्कि जैक मा ही था जब उन्होंने हावर्ड बिजनेस स्कूल में एडमिशन लेना चाहा और उन्होंने 10 बार इसके लिए आवेदन किया लेकिन उनको यहां भी किस्मत साथ नहीं दिया 
असफलता और रिजेक्शन जीवन को अंत नहीं करती बल्कि उसे जीवन की सीख और एक नई शुरुआत देती है
Newslite15.blogspot.com
Jack ma

जैक मा की प्रारंभिक जीवन 
जैक मा का जन्म चीन के ज़ेजिआंग प्रान्त के हन्हाजु गाँव हुआ था। उनके माता पिता बहुत गरीब थे। उनके पिता पारंपरिक गीत गाकर और कहानियां सुना कर कुछ पैसे कमा लिया करते थे जिससे उसके परिवार की रोजी-रोटी चल पाती थी जैक मा  को बचपन से कुछ ना कुछ सीखते रहने की आदत थी इसी वजह से वह अपने गांव के बगल में ही एक रेस्टोरेंट था जहां विदेशी नागरिकों का आवा-जाही
लगी रहती थी और वो साइकिल से रोज वहां जाया करते थे और उन्हें अपने गांव और शहर के बारे में बताया करते थे और इसी तरह अंग्रेजों को गाइड करते करते हैं उन्होंने 9 साल में एक अच्छी अंग्रेजी सीख गए और उन्हें एक विदेशी नागरिक से गहरी मित्रता भी हो गई कुछ समय बीत जाने के बाद जब उस विदेशी नागरिक ने जखमा को पत्र लिखा तो उस विदेशी नागरिक ने उसे यह कहकर बुलाया क्योंकि उस अंग्रेज के लिए एक चाइनीज नाम लिखना और बोलना कठिन था इसलिए उन्होंने उसको जैक नाम दिया इस तरह जैक मा ने वहां रहकर अंग्रेजी सिखा जहां अंग्रेजी की कुछ अहमियत नहीं दी जाती थी क्योंकि चीन की मुख्य भाषा है और वहां अंग्रेजी सीखना इतना जरूरी नहीं माना जाता था वहां रहकर उन्होंने अंग्रेजी सीखी। उन्होंने अंग्रेजी सीखा ही नहीं बल्कि एक अच्छे अंग्रेजी के शिक्षक भी बने।

जब जैक मा ने पहली बार इंटरनेट देखा

जैक मा ने 1994 में पहली बार इंटरनेट का नाम सुना जिसके बाद वह अमेरिका गए और उन्होंने  वहां पर उन्होंने पहली बार इंटरनेट देखा उन्होंने इंटरनेट पर सबसे पहले beer शब्द सर्च किया तो उनके सामने कई देशों के बीयर दिखा लेकिन उन्हें चाइनीस बीयर कहीं नजर नहीं आया इसके बाद उन्होंने चीन की सामान्य जानकारी इंटरनेट पर खोजना चाहा लेकिन उन्हें इंटरनेट पर चीन से संबंधित कोई जानकारी नजर नहीं आई इसके बाद वह बड़ी दुखी हुए

Jack ma ki business startup


इसी वजह से उन्होंने पहली बार अगली नामक वेबसाइट बनाई इसके बाद उन्हें उनकी बहुत तारीफ हुई और उन्हें बहुत लोगों से ईमेल मिलना चालू हो गया जिसके बाद उन्होंने जाना कि इंटरनेट से बहुत कुछ किया जा सकता है इसके बाद उन्होंने चाइना येलो पेजेस नामक वेबसाइट बनाया जिसका मुख्य कार्य दूसरी कंपनियों के लिए वेबसाइट बनाना था यह वेबसाइट पूरी तरह से फेल साबित हुआ इसके बाद उन्होंने 1999 उन्होंने दोस्तों के साथ मिलकर 60,000 अमेरिकी डॉलर से alibaba.com नामक वेबसाइट का निर्माण किया इस वेबसाइट का मुख्य कार्य उत्पादों को ऑनलाइन  क्रय-विक्रय करना है
*Alibaba.com वेबसाइट सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जो 60000$ अमेरिकी डॉलर से शुरुआत की गई थी
*जैक मा की कंपनी अलिबाबा की नेटवर्थ 30 लाख करोड़ से ज्यादा की है
*जैक मा के पास 2.75 लाख करोड़ की निजी संपत्ति है
*आज उनकी कंपनी दुनिया की बड़ी कंपनियों किस श्रेणी में आती है
*2014 में जब अलीबाबा का  IPO लांच हुआ था तब दुनिया में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे
*अब पूछिए गा आईपीओ क्या होता है क्या होता है?
आईपीओ का मतलब इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग्स है।इसमें कंपनियां शेयर बाजार में आपने को लिस्टेड करती है।और आपने शेयर में निवेश के लिए निवेशकों की ध्यान आकर्षित करती है।जिससे कंपनी को कारोबार बढ़ाने या अपने दूसरे खर्चों को पूरा करने के लिए कंपनी कई तरीकों से रकम जुटाती है। पहली बार आम लोगों के बीच शेयर उतारने की प्रक्रिया इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) पेशकश कहलाती है
*जैक मा दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 21वें नंबर पर हैं
Alibaba.com ग्रुप के फाउंडर जैक मा ने आपने 55वे जन्मदिन मौके पर खुद को रिटायरमेंट ले लिया है। जानें क्या करेंगे आगे 

  • Alibaba.comजैक मा  समूह के संस्थापक जैक मा ने अपनी कंपनी के चेयरमैन पद रिटायर हो गए हैं। अब सबके मन में यही सवाल है कि आखिर रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे।वो पहले एक अंग्रेजी के शिक्षक थे और वो अब भी रेटायर्मेंट के बाद भी वो आगे शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी मानव सेवा का काम कर सकते हैं। जैक मा ने न्यू यॉर्क टाइम्स से अपने रिटायमेंट को लेकर बातचीत में कहा था कि मुझे शिक्षा बेहद पसंद है इसलिए मैं इसी क्षेत्र में पैसा और समय लगाऊंगा। हालांकि, वह अलीबाबा पार्टनरशिप के सदस्य बने रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ