Reliance jio अपने ग्राहकों से अब आईयूसी चार्ज लेगी। अब अपने जिओ नंबर से फ्री में नहीं कर सकेंगे दूसरे सर्विस प्रोवाइडर के नंबर पर बात देने होंगे इतने पैसे जाने इस पोस्ट सभी बातें। Reliance jio will now charge IUC from its customers. Now you will not be able to talk for free from your live number on the number of other service providers.
ICU चार्ज क्या है और इसे ग्राहकों द्वारा पर्चेज करने पर क्या-क्या मिलेंगे और किस-किस सेवा के लिए आईसीयू चार्ज नहीं लगेंगे।
Interconnect Usage Charge (IUC) जब अगर आप किसी कंपनी का सिम यूज कर रहे हैं। और अगर आपको किसी दूसरे कंपनी के सिम पर कॉल करना है।तो उसके बदले आपके सर्विस प्रोवाइडर को कुछ चार्ज कटता है। उसे ही आइयूसी (Interconnect Usage Charge) चार्ज कहा जाता है। और इस चार्ज का निर्धारण भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के द्वारा होता होता है। फिलहाल यह चार्ज 6 पैसे/मिनट के दर से लागू है।
0 टिप्पणियाँ